WHO ने योगी सरकार के नए मॉडल को सराहा, घर घर जाकर कोरोना जांच अभियान
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना मरीजों की निगरानी, ट्रेसिंग और टेस्टिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना जांच का अभियान शुरू किया है. इस मॉडल के जरिए सरकार अधिक से अधिक कोरोना मरीजों का पता लगाने में सफल हो रही है.
इसके लिए निगरानी दल गांव के सभी घरों में जा रहे हैं.
एक जानकारी के मुताबिक अब तक निगरानी दल 97,000 गांव में जाकर लाखों घरों के लोगों की कोरोना जांच चुके हैं. उत्तर प्रदेश में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों की भी जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से नेगेटिव होने के बाद वह फिर मैदान में उतर चुके हैं.