67 फीसदी भारतीयों में कोरोना एंटीबॉडी, बच्चे ज्यादा सुरक्षित- चौथे सीरो सर्वे में दावा
Bharat Varta Desk: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने चौथा सीरो-सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है जिसके मुताबिक देश की 67 फ़ीसदी आबादी में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है। यानी इतने लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह सर्वे 21 राज्यों के 70 जिलों में जून और जुलाई महीने में कराया गया था। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि 67 फ़ीसदी आबादी में कोरोनावायरस को बेअसर करने के लिए शरीर में जरूरी एंटीबॉडी डेवेलप हो चुकी है।ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ बलराम भार्गव ने कहां है कि इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।
सर्वे में 6-17 आयु के बच्चों और किशोरों को भी शामिल किया गया था। डायरेक्टर ने कहा कि बच्चे बड़ों की तुलना में संक्रमण को ज्यादा मजबूती से झेल लेते हैं। 6 से लेकर 9 साल के बच्चों में एंटीबॉडी एडल्ट की तरह होती है। डॉ बलराम भार्गव का सुझाव है कि बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं। लेकिन सर्वे के हिसाब से अभी भी शेष 33 फ़ीसदी यानी करीब 40 करोड़ आबादी पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। तीसरी लहर रोकने के लिए कोरोना सुरक्षा नियमों का मजबूती से पालन जरूरी है।