सीबीआई के काम का मूल्यांकन करेगा सुप्रीम कोर्ट, डायरेक्टर से रिपोर्ट तलब
Bharat Varta desk: सरकारी तोता होने का आरोप झेलने वाली देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के काम का सुप्रीम कोर्ट मूल्यांकन करेगा। देश की सर्वोच्च अदालत इस बात का आकलन करेगी की आखिर सीबीआई की सफलता दर क्या है? साथ में यह भी देखा जाएगा कि कुल कितने मामलों में सीबीआई तार्किक निष्कर्ष पर पहुंची?
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जयसवाल से इस संबंध में डिटेल ब्यौरा तलब किया है। उन्हें बताना होगा कि कुल कितने केस में सीबीआई सजा दिलाने में कामयाब रही।जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुद्रेंश की पीठ ने कहा कि सीबीआई के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है कि उसने केस दर्ज कर लिया और जांच कर ली। बल्कि उसे यह भी सुनिश्चित करना होगा कि दोषी को सजा मिले। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की जांच में अक्सर देरी हो रही है। दरअसल देश की सर्वोच्च अदालत यह जानने का कोशिश कर रही है कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी अपने दायित्वों के निर्वाह में कितनी सक्षम है?