लोक गायिका नीतू नवगीत ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा मैया से जुड़े लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी
धन- धन नगर अयोध्या के धन राजा दशरथ हो, लोकचलली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार, मांगी ला हम वरदान हे गंगा मैया
पटना संवाददाता : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने गंगा नदी से फेसबुक लाइव कार्यक्रम में गंगा मैया से जुड़े लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी।नीतू नवगीत ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पूरे कार्तिक माह में गंगा स्नान करने का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि गंगा भारत की सबसे पवित्र नदी है और गंगा माता के दर्शन मात्र से व्याधियों से मुक्ति मिल जाती है। पुराणों में वर्णित है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही तुलसी जी का पृथ्वी पर वनस्पति के रूप में प्रकटीकरण हुआ। आज ही के दिन काशी में गंगा नदी के तट पर देव-दीपावली से जुड़ा भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है जिसे देखने के लिए देवता गण भी धरती पर आते हैं। लाइव कार्यक्रम में उन्होने चलली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार और मांगी ला हम वरदान हे गंगा मैया मांगी ला हम वरदान जैसे लोक गीतों की प्रस्तुति दी।