रेल यात्री संघ ने कहा- काला बाजार में नहीं खरीदे ऑक्सीजन, हम दे रहे मुफ्त में oxygen
भागलपुर, भारत वार्ता संवाददाता
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने कहा है कि भागलपुर ,कहलगांव और पीरपैंती के लोग काला बाजार में ऑक्सीजन नहीं खरीदें. यात्री संघ मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा है कि कई लोग कोरोना संक्रमित लोगों से ऑक्सीजन का मनमाना दाम वसूल रहे हैं. इसके उपकरण का भी मनमाना दाम ले रहे हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. आपदा की इस घड़ी में लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर पैसा कमाना अच्छी बात नहीं है.
उन्होंने लोगों से कहा है कि भागलपुर से लेकर कहल गांव और पीरपैंती के आसपास के लोगों के लिए रेल यात्री संघ के पास पर्याप्त ऑक्सीजन का स्टॉक है. हम सभी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं और आगे भी उपलब्ध कराने में सक्षम है. विष्णु खेतान ने यह भी कहा है कि विपदा की इस घड़ी में डॉक्टर भी मरीजों के साथ सहयोग का भाव रखें. आतंक का माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ऑक्सीजन संबंधी किसी को कोई यदि जरूरत हो तो संघ के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.कालीचरण शर्मा 9162062020, मो0 मिनहाज आलम 9934738468, नवीन दुबे 9973759168, डॉ0 रकीब आलम 9546607837 जैसे नंबरों पर फोन कर लोग मदद ले सकते हैं.