बेंगलुरु के बाद विपक्षी एकता की बैठक होगी मुंबई में, प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले ही निकल गए नीतीश, लालू और तेजस्वी
Bharat varta desk:
विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में संपन्न हुई। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं। बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है।
बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह ऐलान किया है। विपक्ष के नेता के नाम के सवाल पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी। ये समिति नेता का नाम तय करेगी। विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी। बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई लेकिन उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं दिखे। बताया गया कि वह पहले ही निकल गए।