डिप्टी सीएम और पत्नी को लेकर बैंक लॉकर चेक करने पहुंची सीबीआई
Bharat Varta Desk: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी को लेकर बैंक लॉकर चेक करने पहुंची।
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया का बैंक लॉकर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने बताया है कि 19 अगस्त को रेड के दौरान सीबीआई ने बैंक लॉकर की चाबी को जप्त कर लिया था लेकिन आज जांच के बाद उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि लॉकर में मात्र 70- 80 हजार के गहने मिले हैं।