ऑक्सीजन की कमी से 4 घंटे में 13 मरीजों ने दम तोड़ा, 4 दिनों में 74 की मौत
Bharat varta desk
केंद्र और राज्य सरकारों के लाख दावों के बाद भी ऑक्सीजन की कमी से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. कोरोनावायरस के मरीज देश के हर हिस्से में ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं. गोवा के गोवा मेडिकल कॉलेज साल में ऑक्सीजन की कमी से 4 घंटे में 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया है .घटना आज सुबह की है. रात 2 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सभी मरीजों की मौत हुई है. गोवा में ऑक्सीजन की कमी से इसके पहले भी मौत की कई घटनाएं हो चुकी है. कहा जा रहा है कि अब तक 74 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. मंगलवार को 26, बुधवार को 20, गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना वार्ड में हुई इन मौतों ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है.