Uncategorised

सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जनहित में जारी

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जनहित में जारी:

बिहार में सड़क दुर्घटनांए काफी संख्या में होती हैं। नई-नई सड़कों के निर्माण एवं गाडि़यों की बढ़ती संख्या से भी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि ऐसा देखा गया है कि हम सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते। थोड़ी सावधानी बरत कर एवं सजग होकर हम इन दुर्घटना को रोक सकते:-

सड़क दुर्घटनाओं के कारण:-

• सड़कों की खराब अवस्था

• सुरक्षा नियमों की अवहेलना

• वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग

• मद्यपान कर वाहन चलाना

• ओवरलोडिंग (गाड़ियों में आवश्यकता से अधिक लोगों को बैठाना)

• वाहन चलाते वक्त हड़बड़ी/जल्दबाजी में रहना

• बेतरतीब गाड़ी चलाना

• दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग न करना।

• सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन करें

• सड़क पार करते समय पहले दायें, फिर बायें फिर दायें देख कर ही सड़क पार करें।

• जेब्रा लाइन से ही सड़क पार करें।

• सड़क पर चलते समय या सड़क पार करते समय कान में इयरफोन लगा कर न चलें।

• वाहन हमेशा सड़क के बाँयी ओर और निर्धारित गति सीमा में चलायें।

• दुपहिया वाहन चालक और उनके पीछे बैठने वाली सवारी हमेशा हेलमेट पहन कर चलें।

• कार या अन्य चार पहिया वाहन या उससे बड़े वाहन चालक एवं यात्री हमेशा सीट बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाएँ

• नशे की हालात में गाड़ी कभी न चलायें।

• ट्रैफिक के नियमों और संकेतों का पालन करें।

• गाड़ी दायें और बायें मुड़ते समय, गाड़ी रोकते समय और गाड़ी धीमी करते समय संकेत अवश्य दें।

• किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार दे और उसे तुरंत किसी नजदीकी चिकित्सालय में ले जायें। नये कानून के अनुसार घायल का इलाज सबसे पहले करें इसमें पुलिस की प्रतीक्षा करने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है।

• वाहन सवार एवं पैदल यात्री एम्बुलेंस के जाने के लिए रास्ता छोड़ दें।

• किसी भी गाड़ी से उतरते समय गाड़ी को किनारे कर के हमेशा बाँयी तरफ से ही उतरें।

• दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतें।

• सड़क के बायी ओर चलें एवं सभी सड़क चिन्हों का अनुपालन करें।

• सड़क का चैराहा/तिराहा आने के पूर्व वाहन की गति धीमी कर लें एवं उसे पार करने के पूर्व दाहिने और बायें देखें एवं सावधानी बरतें।

• गाड़ी चलाते समय सेल्फी न लें इससे दुर्घटना हो सकती है।

• गाड़ी चलाते समय शांत दिमाग से एवं धैर्यपूर्वक चलायें।

• रेल फाटक पार करते समय रेलवे लाइन के दोनों ओर देख कर ही ध्यान से पार करें।

DG अरविन्द पाण्डेय की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं !

बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस पोस्ट पर अपने विचार अवश्य लिखें। और पोस्ट को शेयर भी करें।

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

18 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

5 days ago

सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत

Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More

7 days ago