वैशाली एसपी हरकिशोर राय की अनूठी पहल, त्योहारों में घर लौटने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू
Bharat Varta Desk : वैशाली जिले में पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे त्योहारों के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय की अगुवाई में हाजीपुर जंक्शन से दो अलग-अलग मार्गों पर नि:शुल्क रात्रि बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे देर रात ट्रेन या बस से उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जा सके।
एक बस हाजीपुर जंक्शन से रामाशीष पासवान चौक होते हुए जंदाहा तक बीच-बीच में यात्रियों को उतरते और बिठाते हुए महुआ के रास्ते हाजीपुर जंक्शन आएगी। वहीं दूसरी बस हाजीपुर जंक्शन से यात्रियों को लेकर अनजान पीर चौक होते हुए लालगंज मौना गोरौल भगवानपुर होते हुए पुनः हाजीपुर वापस आएगी। दोनों बसों में हथियार बंद पुलिसकर्मी भी मौजूद होंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का कोई भय भी ना हो साथ ही लगभग पूरे जिले के मुख्य मार्ग की पेट्रोलिंग भी हो जाए। फिलहाल वैशाली पुलिस द्वारा प्रयोग के तौर पर नि:शुल्क रात्रि बस सेवा को त्योहारों के लिए शुरू किया गया है। आगे इसकी उपयोगिता को देखते हुए इस सेवा को स्थाई तौर पर किया जा सकता है।
वैशाली पुलिस द्वारा की गई इस पहल को लोगों ने काफी सराहा है। पुलिस की इस मुहिम से न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग भी बढ़ेगा।