साइकिल दिवस पर पटना में आयोजित की गई साइकिल रैली

0

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी

पटना : आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन पटना में नेहरु युवा केंद्र संगठन पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, NCC बिहार-झारखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इन्द्रबालन और नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि साईकिल चलाना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे सकरात्मक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है। बिहार सरकार प्रदेश की बेटियों को साईकिल दे रही है, जिससे वह अपने जीवन की उड़ान शुरू कर सकें। कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अंशुमन प्रसाद दास ने कहा कि साईकिल चलाने से आप जीवन भर स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी बिहार-झारखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इन्द्रबालन जी ने नारा दिया “सबका साथ पटना रहे साफ़”।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार-झारखण्ड के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल शर्मा, BSACS के संयुक्त निदेशक मनोज सिन्हा, BSACS के सहायक निदेशक (युवा) आलोक सिंह, पटना नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवगीत, जे.डी. विमेंस कॉलेज के प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हीना रानी, पटना के जिला खेल अधिकारी संजय कुमार के साथ अन्य अतिथिगन भी उपस्थित रहे। मंच संचालन नेहरु युवा केंद्र, पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों में नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों के साथ 150 से अधिक संख्या में एनएसएस, एनसीसी एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रस्थान के लिए हरी झंडी उपमुख्यमंत्री द्वारा दिखाई गयी एवं उनके द्वारा साईकिल चला कर साईकिल सवार प्रतिभागी का नेतृत्व भी किया।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x