स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतिम दिन सैंकड़ो लोगों ने किया वोटिंग
- स्वच्छता के लिए हर दिन काम करने की जरूरत: नीतू नवगीत
- पटना को स्वच्छता रैकिंग में नम्बर वन बनाने की कवायद
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 जागरूकता अभियान के अंतिम दिन कालिदास रंगालय तथा गंगा ड्राइव वे एरिया में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कालिदास रंगालय के कार्यक्रम में डाॅ. दिवाकर तेजस्वी, रंगकर्मी, ओम कपूर, उदघोषक संजय कुमार सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे। अनेक लोगों ने उनकी उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के एप पर जाकर पटना शहर की स्वच्छता के संबंध में 9 प्रश्नों का उत्तर देकर सर्वेक्षण में भाग लिया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि हम सभी स्वच्छता का संकल्प लें और जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हर दिन काम करने की जरूरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण का अभियान समाप्त हो गया लेकिन स्वच्छता का काम चलता रहेगा। इसी तरह स्वच्छता के लिए सबको जागरूक करने और खराब आदतों को बदल कर शहर को सुन्दर बनाये रखने का प्रयास हमें जारी रखना है। उन्होंने स्वच्छता संबंधी अनेक गीतों की प्रस्तुति करके स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम प्रारंभ होने वाला है। स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा महात्मा गांधी के विचारों से मिली है। स्वच्छता देवत्व के समीप है। हम पूजा पाठ भी करें और स्वच्छता के लिए श्रमदान भी करें।