सोशल साइंस की परीक्षा रद्द माने सरकार पर भारी पड़े तेजस्वी
पटना संवाददाता
बिहार बोर्ड ने दसवीं सोशल साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है .इसका मतलब यह हुआ कि बजट सत्र के पहले ही दिन सरकार पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भारी पड़ गए.उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में सोशल साइंस के प्रश्न पत्र लीक होने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा था कि बिहार बोर्ड की यह कैसी तैयारी है? सोशल साइंस का प्रश्नपत्र लीक हो गया और यहां बैठे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पता नहीं है.शिक्षा मंत्री को यह पता होनी चाहिए.उन्हें इसका जवाब देना चाहिए .इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से बात की और मामले की जांच करने को कहा . इसके बाद बिहार बोर्ड बैकफुट पर आ गया और परीक्षा को रद्द कर दी. अब विपक्ष के लोगों का यह कहना है कि इसका मतलब यह हुआ कि यदि तेजस्वी यादव सवाल नहीं उठाते तो यह परीक्षा रद्द नहीं होती.
सोमवार से फिर सत्र शुरू होने वाला है. पहले दिन की स्थिति से यह साफ हो गया है कि बजट सत्र सरकार के लिए आसान नहीं होगा. कई बड़े मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है.