सुशील मोदी ने सेंट्रल स्कूल के दाखिले में सांसद और मैनेजमेंट कोटा खत्म करने की मांग की
Bharat varta desk: भाजपा के सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय विद्यालयों के दाखिले में सांसद और प्रबंधन समिति के कोटे को खत्म करने की मांग की है। आज राज्यसभा में सुशील मोदी ने इस मुद्दे को उठाया।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सांसदों के साथ साथ मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन की अनुशंसा पर किए जाने वाले दाखिले की सुविधा को खत्म किया जाए। यह व्यवस्था पूरे देश में है। एक सांसद की अनुशंसा पर 10 छात्रों का दाखिला होता है जबकि मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन के अनुशंसा पर 17 छात्रों का। हर सांसद और चेयरमैन अलग-अलग यह अनुशंसा करते हैं। इस तरह से पूरे देश में करीब 29 का दाखिला कोटे के तहत होता है। सुशील मोदी ने कहा कि यह आरक्षण की हकमारी है। इसमें sc-st और कमजोर वर्ग के छात्र वंचित हो रहे हैं।