सुल्तानगंज में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को लिखा प्रार्थना पत्र, अपराधियों से बचाने की गुहार
भागलपुर संवादाता: बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता ललन कुमार यादव ने बढ़ते अपराध पर शुक्रवार को सुल्तानगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. उन्होंने सरकार से कहा कि अपराध रोकने में फेल पुलिस अफसरों पर कारवाई की जाए, उन्हें सस्पेंड किया जाए. इसके साथ पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रार्थना पत्र लिखा गया जिसमें बढ़ते अपराध को रोकने की मांग की गई और अपराधियों से बचाने की गुहार लगाई गई.
खुलेआम घूम रहे अपराधी: लल्लन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और बड़े पुलिस अधिकारी बेपरवाह हैं. उधर सरकार कुर्सी बचाने में लगी है. बिहार का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां अपराधी लगातार अपराध नहीं कर रहे हो. पूरा बिहार डरा और समय हुआ है. ललन कुमार ने कहा कि बढ़ते अपराध पर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री बिगड़ जाते हैं. उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि अपराध पर रोक क्यों नहीं लग रही है.