–लैंड फॉर जॉब्स केस में रागिनी के बाद चंदा को बुलाया
Bharat Varta desk:
लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू परिवार पर ईडी का शिकंजा कसते जा रहा है। मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ की थी। कल लालू प्रसाद की बेटी रागनी से पूछताछ हुई और आज लालू की तीसरी बेटी चंदा यादव ED ऑफिस पहुंची हैं। लैंड फॉर जॉब्स केस में टीम चंदा यादव से पूछताछ कर रही है।
इसके पहले लालू, राबड़ी, मीसा से भी पूछताछ हो चुकी है।
क्या है मामला
लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के आरोप में मई 2022 में सीबीआई ने लालू के खिलाफ केस दर्ज किया था।
CBI के अनुसार इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया। CBI ने लालू यादव और राबड़ी देवी की छोटी बेटी हेमा यादव को भी लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी बनाया है। हेमा पर गिफ्ट के रूप में जमीन लेने का आरोप है।
नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा कि यह 600 करोड़ का घोटाला है। जांच में पता चला है कि 350 करोड़ रुपए के प्लॉट और 250 करोड़ रुपए लेनदेन हुए हैं। 24 जगह छापे मारे गए हैं। इनमें एक करोड़ कैश मिले हैं। रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की भर्ती में 50% कैंडिडेट्स की भर्ती लालू परिवार के चुनावी क्षेत्रों से हुई है
लालू की बेटियां
लालू यादव की सात बेटियां मीसा भारती, रोहिणी आचार्या, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा, अनुष्का यादव और राजलक्ष्मी हैं। चंदा यादव तीसरी बेटी हैं। इनका विवाह साल 2006 में एयर इंडिया के पायलट रहे विक्रम सिंह से हुआ था। चंदा ने पुणे से एलएलबी किया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और पिता के समर्थन में कई पोस्ट भी करती हैं।
रागिनी यादव लालू की चौथी बेटी हैं। इनका विवाह साल 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था। उनके पति राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए। इस दौरान ही चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है।बुधवार को रागिनी यादव अपने पति के साथ नई दिल्ली के ईडी ऑफिस पहुंची थी। जहां नौकरी के लिए जमीन के मामले में 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। पिछले महीने रागिनी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी।
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More