राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी भी जाएंगे राज्यसभा
Bharat Varta Desk पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील राम जेठमलानी के बेटे अपने पिता की तरह राज्यसभा जाएंगे. महेश जेठमलानी को केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए नामित किया है.
महेश देश के नामी वकील हैं. उन्होंने खुद जानकारी दी है कि ”मुझे राज्यसभा के लिए नामित किए जाने की सूचना दी गयी है.” उनकी नियुक्ति राज्यसभा सदस्य रघुनाथ महापात्रा की खाली सीट पर हो रही है, जिनकी मृत्यु कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से हो गई थी. महेश जेठमलानी को भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा था. यहां बता दें कि राष्ट्रपति कैबिनेट की अनुशंसा पर राज्यसभा के 12 सदस्यों का मनोनयन करते हैं. इन सदस्यों की नियुक्ति साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से विशेषज्ञता के आधार पर होती है. महेश की नियुक्ति इन्हीं 12 में से 1 सीट पर हो रही है. यहां बता दें कि राम जेठमलानी भी नामित राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.