राज्यपाल ने कहा- स्वास्थ्य और लॉ एंड ऑर्डर के मामले में सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अपने अभिभाषण में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार सरकार ने स्वास्थ्य और लॉ एंड ऑर्डर के मामले में रिकार्ड बनाया है। 15 सालों में राज्य का बेहतर विकास हुआ है।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास दर में शानदार वृद्धि हुई है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में इतने बेहतर काम हुए जिसके चलते देश के दूसरे राज्यों से बिहार में कोरोना की स्थिति अपेक्षाकृत कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में सरकार ने लोगों को कई तरह के सहायता दिए। जिनके पास राशनकार्ड नहीं था उन्हें भी राशन दिया गया। जैविक खेती से लेकर आधारभूत संरचना के विकास के लिए किए गए कामों को राज्यपाल ने रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। राज्य में विकास समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आशा है नई सरकार राज्य के बेहतरी के लिए काम करेगी।