मुख्यमंत्री पर हमले के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट

0

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग


रांची संवाददाता: झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन ने कहा है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया गया. इसमें शामिल अपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग एसोसिएशन की ओर से की गई है.
मंगलवार को इस मुद्दे पर केन्द्रीय कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रेस कॉफेंस का आयोजन किया गया. इसमें महामंत्री अक्षय कुमार राम, वरीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पाण्डेय, उपाध्यक्ष अरविन्द प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव (प्रथम) मो0 महताब आलम एवं प्रक्षेत्रीय मंत्री धमेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थें.
पुलिस नेताओं ने कहा कि 4 जनवरी को सीएम के परिभ्रमण के कम में किशोरगंज चौक पर शरारती एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री के कारकेड को रोकने का दुस्साहस दिखाया गया.जिसका प्रतिरोध राँची पुलिस के द्वारा किया गया.इसी क्रम में यातायात पुलिस के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह को असमाजिक तत्वो द्वारा अकारण अपमानित करते हुए मारपीट की गई है.
झारखण्ड पुलिस एसोसिशन ने इसकी घोर निन्दा करते हुए मांग किया कि इस घटना में संलिप्त अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं शरारती तत्वो पर कठोर कार्रवाई हो.
एशोसिएशन के नेताओं ने कहा कि अपने सदस्यो को भी एसोसिएशन अगाह करती है कि इस प्रकार के असमायिक घटना में वैसे असामाजिक तत्वो के विरुद्ध पुलिस कर्मियों एवं
पदाधिकारियों को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह के दुस्साहस का पुनरावृति न हो सके.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x