भागलपुर से लोजपा ने राजेश वर्मा को उतारा, भाजपा में खलबली
NewsNLive Desk : भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को राजेश वर्मा को सिम्बल प्रदान किया। इससे भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है। क्योंकि ऐसी चर्चा थी कि लोजपा उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी जहां भाजपा का उम्मीदवार होगा।
भागलपुर से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडेय चुनाव मैदान में है। लोजपा के द्वारा उम्मीदवार उतारना भाजपा के लिए हैरत में डालने वाली बात है। डिप्टी मेयर युवा और तेजतर्रार नेता हैं। वैश्य समाज से आते हैं। भागलपुर के मारवाड़ी समाज में भी इनका प्रभाव है। वैश्य और मारवाड़ी वोट भाजपा का आधार रहा है। पिछली बार वैश्य समाज से आने वाले निर्दलीय उम्मीदवार विजय शाह को 14 हजार से अधिक वोट मिले थे जो भागलपुर में भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की हार का कारण बना था। राजेश वर्मा भागलपुर में आये बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत अभियान चलाने के कारण चर्चा में आए थे। माना जाता है कि इनकी उम्मीदवारी भाजपा पर भारी पड़ सकती है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने न्यूज़ एन लाइव को बताया कि भागलपुर की जनता का उन्होंने हमेशा सेवा किया है। जनता आगे बड़े पैमाने पर सेवा करने का मौका देगी, ऐसा उन्हें उम्मीद है। जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा, वे चुनाव जीतेंगे।