भागलपुर में बाढ़ की तबाही के शिकार लोगों के बीच पहुंचा रोटरी क्लब
Bharat varta desk: बाढ़ हटने के बाद तबाही का मंजर दिखने लगा है। भागलपुर और आसपास के इलाकों से पानी निकलने के बाद बीमारी, बेकारी और गरीबी लोगों को परेशान करने लगी है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ रोटेरियन प्रवीण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में रोटरी क्लब लोगों का दर्द बांटने के लिए सामने आ रहे हैं। शनिवार को रोटरी विक्रमशिला एवं रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बाबुपूर, सबोर स्थित के गांव में राहत कार्य चलाया गया। 200 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री,मोमबत्ती- माचिस, पानी आदि तथा 50 महिलाओं/ ल़डकियों को “पंख” सैनिटरी पैड वितरित किया गया। ये सभी वैसे लोग हैं जो बाढ़ की विभीषिका झेलकर अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
इस मौके पर रोटरी विक्रमशिला के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद, सचिव बिजय आनंद, सज्जन राय, रोटरी विक्रमशिला पिंक की चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, सचिव प्रीति पांडे, अनीता अन्वर, रोटरी के डॉ. अजय कुमार, गायत्री सिंह आदि मौजूद रहे।