फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति अटैच, ईडी ने की जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लांड्रिंग केस में कार्रवाई
दिल्ली संवादाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के करीब 12 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को अटैच कर दिया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहते मनी लांड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. कटक प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ बताया जा रहा है. किन में जमीन और मकान शामिल हैं. अब्दुल्ला 2006 से 2011 तक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे. उन पर गलत नियुक्तियां करने और मनी लांड्रिंग के मकसद से संघ के कई लोगों को गलत ढंग से वित्तीय अधिकार देने के आरोप लगे थे. इस मामले की केंद्रीय एजेंसी ने जांच की थी. उनसे कई बात पूछताछ की गई थी. कई मामले सही पाए गए हैं.