प्रधानमंत्री मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिषद का उद्घाटन किया
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 19 जून 2024 को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल थे. उद्घाटन के पहले उन्होंने 800 साल पुराने नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों का अवलोकन किया .नालंदा विश्वविद्यालय को उसके स्वर्णिम इतिहास की तरह ही सजाया गया है. नए परिसर का निर्माण 455 एकड़ के विशाल भूखंड पर किया गया है. राजगीर की पंच पहाड़ियों में शुमार वैभारगिरि की तलहटी में नए नालंदा विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ है.
संसद के एक अधिनियम के ज़रिए साल 2010 में नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके ज़रिए दूसरे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लिए गए फ़ैसले को लागू किया गया। साल 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात मिली. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने नालंदा विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत की चर्चा और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.