प्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण के कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी- ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग जितना ही जरूरी ईज ऑफ जस्टिस
Bharat varta desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक को संबोधित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग जितना ही जरूरी ईज ऑफ जस्टिस। इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समय हमारी आजादी के अमृत काल का समय है। यह समय उन संकल्प का समय है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। देश की इस अमृतयात्रा में व्यापार करने में आसानी और जीवन में आसानी की तरह ही न्याय की आसानी भी उतनी ही जरूरी है।