पुलिस सप्ताह पर बच्चे शराबबंदी और कोरोना पर बनाएंगे पेंटिंग , अफसरों को मिलेगी बेहतर पुलिसिंग की ट्रेनिंग
पटना संवाददाता
बिहार पुलिस 22-27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन करेगी. इसका उद्घाटन पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में होगा. पहले दिन मिथिलेश स्टेडियम में अश्वरोही का कार्यक्रम होगा. वहीं दूसरी ओर बीआईटी मेसरा के पूर्व प्रोफेसर और इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिएटिव आर्ट के संस्थापक केसी बाजपेई की अगुवाई में हर साल की तरह इस बार भी पुलिस सप्ताह के दौरान 25 फरवरी को पटना के एक दर्जन स्कूलों के बच्चे पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसका आयोजन भी मिथिलेश स्टेडियम में होगा. बच्चे शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश देने वाले चित्र बनाएंगे. कोरोना जागरूकता पर आधारित भी चित्र बनाएंगे.उत्कृष्ट चित्रों के लिए बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. केसी बाजपेई ने बताया कि पिछले आयोजनों में बच्चों द्वारा शराब बंदी पर बनाए गए चित्रों की सराहना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुके हैं.
अनुसंधान के नए तरीकों से अवगत होंगे पुलिस अफसर
पुलिस कप्तान सप्ताह के बारे में मुख्यालय के अपर महानिदेशक अमित कुमार और विनय कुमार ने शनिवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान पटना समेत सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे. पटना में पुलिस अधिकारी किसके अनुसंधान के नए तरीकों के बारे में अवगत होंगे. और भी कई आयोजन होंगे जिनमें सायबर क्राइम ,eou ,पुलिस वेलफेयर, टेरोरिज्म ,महिला पुलिसकर्मियों का इस्तेमाल हो, वर्क लाइफ विथ बैलेंस, डिजिटल एविडेंस के बारे में बताया जाएगा.