नीतू नवगीत को मिला लीजेंड आफ बिहार अवार्ड
पटना : बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और जहानाबाद जिले के शकुराबाद की रहने वाली डॉ नीतू नवगीत को लीजेंड आफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से पटना के होटल चाणक्य में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने नीतू कुमारी नवगीत को पुरस्कृत किया। नीतू कुमारी नवगीत ने लोक गायन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें जहानाबाद जिला की मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। इसके अलावा पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नीतू नवगीत ने शहर की स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नीतू नवगीत ने फिजी मॉरीशस और नेपाल जैसे देशों में भी बिहार के लोकगीतों की खुशबू फैलाई है।