दरोगा पर हमले को डिप्टी सीएम ने शर्मनाक बताया, तेजस्वी ने सीएम को घेरा
पटना संवाददाता: पटना जिले के बाढ़ में दरोगा पर गोलीबारी की घटना के बाद राजनीतिज्ञों की जुबानी जंग तेज हो गई है. इस घटना को डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शर्मनाक बता दिया तो इस पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, बिहार की उपमुख्यमंत्री अपने ही मुख्यमंत्री पर सवाल उठा कह रही हैं बहुत ही शर्मनाक! माननीय मुख्यमंत्री जी,आँखों में कुछ पानी बचा है कि नहीं??? इसके पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा था कि दरोगा को गोली मारा जाना शर्मनाक बात है. बिहार की कानून व्यवस्था ठीक करने को लेकर अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस तरह की घटना से सरकार चिंतित है.
यहां बता दें कि पटना जिले के बाढ़ रेल थाना के दारोगा विपिन कुमार सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग किया है जिसमें उन्हें गोली लगी है. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.