डीआईजी जयंत कांत की पत्नी जमुई से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
Bharat Varta Desk : बिहार के चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। स्मृति पासवान ने जमुई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि जमुई सुरक्षित सीट से वर्तमान में चिराग पासवान सांसद हैं।
स्मृति पासवान पटना जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और जदयू नेत्री नूतन पासवान की बेटी हैं। नूतन पासवान पटना के मसौढ़ी विधानसभा से 2015 में जीतन राम मांझी की पार्टी हम से और 2020 में जदयू से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। नूतन पासवान के भाई आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार बिहार में काफी विवादों में रहे थे।
बता दें कि जयंत कांत जमुई में एसपी रह चुके हैं। इस दौरान उनकी पत्नी स्मृति पासवान सामाजिक कार्यों में हिसा लेते रहती थी। स्मृति पासवान की स्कूलिंग पटना के नोट्रेडम स्कूल से हुई है।
रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची स्मृति पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जमुई से उनका पुराना रिश्ता है। उन्होंने बताया कि जमुई जिले के प्रबुद्ध जनों ने इच्छा जताई है कि आप मैदान में आइए और चुनाव लड़े, हम लोग आपके साथ हैं। स्मृति पासवान ने कहा कि किस दल से वो चुनाव लड़ेगी यह नहीं पता है, पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए और महागठबंधन किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी पूछने पर, उन्होंने कहा कि वो अभी नहीं बता सकती। लोकसभा का चुनाव यहां से लड़ना है। समाज के लोगों के लिए मैं चुनाव लडूंगी। मैं अभी किसी दल के संपर्क में नहीं हूं। स्मृति पासवान ने कहा कि मेरे परिवार में बीजेपी जेडीयू के अलावा सभी पार्टी के सदस्य मौजूद है। इसलिए आने वाले समय में मुझे पार्टी का चयन करने में कठिनाइयां नहीं होगी।