गलत जगह हेलीकॉप्टर उतारने पर लालू को कोर्ट ने लगाया 6 हजार जुर्माना
Bharat varta desk: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 13 साल पुराने मामले में झारखंड के पलामू कोर्ट में पेश हुए । 2009 के चुनाव में उन्होंने गलत जगह हेलीकॉप्टर उतार कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। आज उन्होंने कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार की। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें ₹6000 जुर्माना लगाते हुए मामले से बरी कर दिया।
लालू यादव पार्टी प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह का प्रचार करने के लिए वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान उनकी गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में रैली होनी थी। प्रशासन ने लालू यादव के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में बने हेलीपैड को चुनाव किया था। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने हेलीकॉप्टर को रैली वाले मैदान में ही उतार दिया था। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए लालू के खिलाफ केस दर्ज कराया था।