खगड़िया में बाढ़ग्रस्त इलाकों में बोट एम्बुलेंस की सुविधा
खगड़िया, भारत वार्ता संवाददाता : खगड़िया में बाढ़ की विभीषिका से जूझते परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिए जाने हेतु विशेष चलंत बोट एम्बुलेंस सेवा प्रारम्भ की गई है। इसमें कोविड जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच,ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा दी जा रही है।
खगड़िया के अलौली प्रखण्ड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सीय सेवार्थ बोट एम्बुलेंस का परिचालन किया जा रहा है जो गांव गांव जा कर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर रही है। इसका विस्तार अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में भी किया जाएगा।