ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क
यहां देशभर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों से मरीजों के इलाज में लापरवाही वैक्सीन और अन्य दवाओं की कमी की शिकायतें आ रही है. ताजा मामला मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल का है जहां से यह शिकायत मिली है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया हैै जिसकी तस्वीर ए एन आई ने जारी की है .हालांकि अस्पताल केे डॉक्टरों ने इसका खंडन किया है .उनका कहना है कि मरीजों की मौत अधिक उम्र और दूसरे कारणों से हुई है ना कि इलाज में कमी से.