बिहार में इंटर की परीक्षा कल से, 13 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी लेंगे भाग

0

पटना संवाददाता: बिहार में कल से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है जो 13 फरवरी तक होगी, इसमें पूरे प्रदेश से कुल 1350233 छात्र शामिल हो रहे हैं. इनमें 6,46,540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हर जिले 4 -4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां केवल छात्राएं परीक्षा देंगी वहां केवल महिलाएं स्टाफ होंगी. परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. परीक्षा संचालित होने के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षा समिति के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0612-2230009 तथा फैक्स नंबर 061-22222575 पर फोन करके मदद ली जा सकती है.

वही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं प्रवेश कर सकते हैं.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x