अब से थोड़ी देर बाद जन्म लेंगे कान्हा, चारों ओर कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ
Bharat varta desk देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा और वृंदावन में विशेष रुप से भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। बिहार और झारखंड के मंदिरों में भजन- कीर्तन का दौर जारी है। खासतौर से इस्कॉन मंदिरों की सजावट देखने लायक है। घर घर से लेकर मंदिरों में साज-सज्जा और भजन-कीर्तन के बीच अब से थोड़ी देर बाद यानी मध्य रात्रि को कान्हा जन्म लेंगे। हालांकि मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही पूजा की व्यवस्था की गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। उन्होंने भगवान कृष्ण की जन्मस्थली में नंदलला के दर्शन किए औरमंदिर में पूजा अर्चना की। यहां रविवार से तीन दिवसीय श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन किया गया है।