अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती, प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
News N Live Desk: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। इस अवसर पर उनके समाधि स्मारक ‘सदैव अटल’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें ‘सदैव अटल’ समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की किताब का विमोचन किया
पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर संसद के सेंट्रल हाउस में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने “संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड” नामक किताब का विमोचन किया।
लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस किताब में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने सहित संसद में उनके द्वारा दिए उल्लेखनीय भाषण भी शामिल किए गए हैं। इस किताब में अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला, केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, संसद के पूर्व सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।