दुबई में 29 अगस्त को जुटेंगे दुनिया भर के होम्योपैथी विशेषज्ञ : डॉ. नीतीश दुबे
होम्योपैथी में भारत के विश्वगुरु बनने का संदेश
Bharat Varta Desk : बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दुबई के जे.डब्ल्यू. मैरिएट होटल में 29 अगस्त को आयोजित ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ में होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े दुनियाभर के विशेषज्ञ इकट्ठा होंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के नामचीन होम्योपैथी चिकित्सकों को ‘प्राइड ऑफ होम्योपैथी’ सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। भारत के 40 वरिष्ठ चिकित्सकों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। ऑटिज्म और ADHD पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
भारत होम्योपैथी में विश्वगुरु बनने जा रहा है : डॉ. नीतीश दुबे
बिहार से ताल्लुक रखने वाले भारत के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक एवं बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. नीतिश चन्द्र दुबे के पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. नीतीश दुबे का कहना है कि दुनिया में होम्योपैथी का यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम होगा जहां देश-विदेश के होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र के नामचीन पुरोधा इकट्ठा होंगे और होम्योपैथी के विकास पर चर्चा करेंगे। ADHD और अर्थराइटिस जैसे बीमारियों के बारे में भी चर्चा होगी।
डॉ. नीतीश दुबे कहते हैं कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म और जर्मन का विज्ञान है। हम पूरी दुनिया को दुबई में आयोजित ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ के माध्यम से यह संदेश देंगे कि भारत ही होम्योपैथी में विश्वगुरु बनने जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समिट कार्यक्रम में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के 200 प्रोडक्ट्स का तिरंगे झंडे के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
सितारों का भी होगा जुटान
‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ में आये होम्योपैथी विशेषज्ञों के सम्मान में कई सितारे भी जुटेंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, राज्यसभा सासंद व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत को भी आमंत्रित किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी और भारतीय प्लेबैक सिंगर कैलाश खैर को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सहित कई अन्य सितारे भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।