वाणावर महोत्सव : नीतू नवगीत के गीतों पर झूमे श्रोता

0

जहानाबाद : ऐतिहासिक महत्व वाले बराबर पहाड़ियों की तलहटी में जहानाबाद जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ वाणावर महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने किया। समारोह में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ देश विदेश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने भिखारी ठाकुर रचित चलनी के चालल दुलहा सुप के फटकारल हो, ससुराल गेंदा फूल, अंगूरी में डंसले बिया नगीनिया हो, मगहिया पान हमरा खिलइह पिया जी, कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में ऐसा डाला सहित अनेक पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति की प्रस्तुति देते हुए लोगों को बिहार की लोक संस्कृति से जोड़ा। उनके साथ भोला कुमार ने नाल पर, राकेश कुमार ने हारमोनियम पर, सोनल कुमार ने पैड पर और अमरेंद्र कुमार ने बैंजो पर संगत किया।
समारोह में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विनोद राठौर, पार्श्व गायिका स्वर्ण कृति, पूजा चटर्जी और चांदनी मुखर्जी ने एक से बढ़कर एक गीतों को पेश करके श्रोताओं को बाग-बाग कर दिया। प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत ने भी अनेक सदाबहार लोकगीतों की प्रस्तुति दी। अपनी सुमधुर आवाज में कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की प्रसिद्ध आर्टिस्ट रूपम त्रिविक्रम ने किया। समारोह में स्वरांगन सांस्कृतिक संस्थान तथा नालंदा सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों ने बिहार के मनभावन-पारंपरिक लोक नृत्य पेश किए।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x