I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल; सरकार बनाने पर खड़गे बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे
bharat varta desk:
एनडीए की बैठक के 2 घंटे बाद I.N.D.I.A की भी बुधवार शाम 6 बजे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई जिसमें 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही।’
उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जबर्दस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है।लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। बैठक के पहले गठबंधन के कई नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को से बातचीत की बात करते रहे। चंद्रबाबू की TDP को 16 सीट और नीतीश की JDU 12 सीटें मिली हैं।