Covid 19 : बिहार में 6 फरवरी तक बहाल रहेंगी पुरानी पाबंदियां
Bharat Varta Desk: बिहार में कोरोना को लेकर अभी तक जारी कोरोना गाइडलाइन 6 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। आज गुरुवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद आपदा प्रबंधन समूह (CMG) ने यह फैसला लिया है। कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। हालांकि कोई रियायत भी नहीं दी गई है। इससे पहले बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में CMG की बैठक की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी।
शादी-विवाह में पुरानी पाबंदियां लगी रहेंगी। सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दी गई है।
प्रदेश में कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन चल रही है, उसकी मियाद कल 21 जनवरी को पूरी हो जाएगी। उसके बाद शनिवार 22 जनवरी से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।