CISF को मिली देश की पहली महिला DG, CRPF, ITBP और सिविल डिफेंस में भी नए DG
नई दिल्ली : राजस्थान कैडर की सीनियर IPS ऑफिसर नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का DG बनाया गया है. IPS ऑफिसर नीना सिंह देश की पहली महिला अधिकारी है जो इस पद पर पहुंची हैं. वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं और उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. नीना सिंह पहले सीआईएसएफ की एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) थी और अब उन्हें CISF की पूरी कमान दे दी गई है. नीना सिंह 1989 बैच की राजस्थान कैडर की IPS अधिकारी हैं और वे अपनी पुलिस सेवा के दौरान CISF में एडीजी की भूमिका निभा रही थीं. वे राजस्थान की पहली महिला डीजी भी रही हैं
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा आईपीएस अनीश दयाल सिंह को CRPF का डीजी बनाया गया है. आईपीएस राहुल रसगोत्रा ITBP के डीजी बने. आईपीएस विवेक श्रीवास्तव फ़ायर सर्विस, सिविल डिफेंस & हॉमगार्ड के डीजी बने.