दिलीप कुमार की पुस्तक अप्प दीपो भव का विमोचन
दिलीप कुमार हैं साहित्यिक प्रतिभा संपन्न अधिकारी : समीर महासेठ
प्रेरक आलेखों का संकलन है अप्प दीपो भव
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पटना लिटरेरी फेस्टिवल द्वारा आयोजित कार्यक्रम रूबरू 3 में बिहार सरकार के उद्योग विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत युवा कवि और मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप कुमार की सद्य प्रकाशित पुस्तक अप्प दीपो भव का लोकार्पण बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और बिहार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एए हई ने किया। लोकार्पण के समय मंच पर बिहार लिटरेरी सोसायटी के सचिव खुर्शीद अहमद, बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और फरहा खान मौजूद रहे। बिहार गीत के रचयिता प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण ने स्वास्थ्य कारणों से मंच की जगह अपने स्थान पर रहते हुए ही पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक अप्प दीपो भव के लोकार्पण के समय भारतीय नृत्य कला मंदिर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में बिहार और देश की अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें देश के प्रसिद्ध टीवी पत्रकार और कवि लेखक आलोक श्रीवास्तव, विधायक शकील अहमद खान, डॉ. रवि शंकर, फरहत हसन, वरिष्ठ कवयित्री भावना शेखर, प्रसिद्ध गजलकार और एंकर प्रेरणा प्रताप, पटना लिटरेरी सोसायटी के फैजान अहमद, युवा कवि पंकज प्रियम, अविनाश झा, एजाज हुसैन, प्रसिद्ध लेखक डॉ. ध्रुव कुमार, कवि अनिकेत, एजाज हुसैन, फहीम अहमद, चंदन द्विवेदी आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि दिलीप कुमार साहित्यिक प्रतिभा संपन्न अधिकारी हैं और अपनी लेखनी के माध्यम से लगातार समाज को रोशनी प्रदान करते रहते हैं। लेखक दिलीप कुमार ने कहा कि पुस्तक अप्प दीपो भव कोरोना का हाल में लिखी गई। जब चारों तरफ निराशा का भाव था और नकारात्मक खबरों से हम परेशान होने लगे थे। ऐसे में जो अच्छे विचार उनके मन में आए उसे उन्होंने कलमबद्ध किया। वही विचार अब अप्प दीपो भव के माध्यम से पाठकों के हवाले है। कार्यक्रम में पटना लिटरेरी फेस्टिवल की ओर से खुर्शीद अहमद और फरहा खान ने लेखक दिलीप कुमार को स्मृति चिह्न प्रदान किया।