भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में की पूजा-अर्चना
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया सह प्रभारी और बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजय मयूख ने पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच कर मां दुर्गे का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मां दुर्गा से जग कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
बोरिंग रोड स्थित श्रीकृष्णापूरी पूजा समिति के पंडाल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने डॉ. संजय मयूख का स्वागत किया।