पटना संवाददाता: अभी तक बाहुबली विधायक रीतलाल यादव से लोगों के परेशान होने की खबर आती रही है मगर इन दिनों रीतलाल लाल खुद परेशान हैं . इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई है . वे उन लोगों से परेशान हैं जो उनके नाम पर लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं. उन्होंनेे कहा कि उनकेेे साथ अन्याय हो रहा है. शुक्रवार को विधानसभा परिसर में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके साथ अन्याय हो रहा है .अपनी परेशानी बताने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से समय मांगा था लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है. वे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को यह बताना चाहते हैं कि वे अब उन लोगों की शरण में है. इसलिए वे लोग इस मामले को देखें .
वे अभी तक नहीं मिल पाए तो उन्होंने सोचा कि पत्रकार भाइयों को ही अपना दर्द बताया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी बाहुबली छवि का इस्तेमाल कर कई लोग दूसरों को परेशान कर रहे हैं. उन्हें बदनाम किया जा रहा है .इंस्टाग्राम पर भी उनके नाम से डिमांड की गई है. ठेकेदारी दिलाने के नाम पर, मकान बनाने के नाम पर, काम करा देने के नाम पर तो कभी दूसरे कारणों से. कहा जाता है कि मैं रीतलाल बोल रहा हूं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि उनके नाम पर कोई किसी से रंगदारी मांगे तो वह व्यक्ति सीधे उनसे संपर्क करे. उनके घर पर आए, वे घर पर नहीं हो तो उनके पिताजी को बताए . उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें आकर बताया तो उनकी समस्या का तुरंत हल हो गया. बाहुबली विधायक ने कहा कि कोई भी उनके नाम पर किसी को तंग तबाह नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि कई ऑडियो क्लिप उनके पास आए हैं जिनमें उनके नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है मगर इसमें न वह हैं और न उनकी आवाज है. रीतलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वे इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराएंगे.
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest