हिंसा से हल नहीं, कृषि कानून वापस लो: राहुल
दिल्ली संवाददाता : दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई मारपीट, तोड़फोड़ बवाल के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को नसीहत दी है कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील किया है कि किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस ले . गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में कई जगह हिंसा हुई है. इसमें किसानों के साथ-साथ पुलिस वालों को भी काफी चोटें आई है. आईटीओ के पास ट्रैक्टर दौड़ा रहे किसान की मौत हो गई है. किसान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है . किसानों ने मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया है. कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें किसान पुलिसवालों की पिटाई कर रहे हैं या उन्हें मारने के लिए दौड़ा रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने भी किसानों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह लाठी चार्ज किए और आंसु गैस के गोले छोड़े. किसानों ने लाल किले पर पहुंचकर अपना झंडा फहरा दिया है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि….
, ‘हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है.चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा.देशहित के लिए कृषि-विरोधी कानून वापस लो’