हरिवंश के जरिए भाजपा के संपर्क में नीतीश, कभी भी मार सकते पलटी- पीके के दावे से सियासत में खलबली
Bharat Varta Desk: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर समय की मांग होगी तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। इसी योजना के तहत एनडीए से अलग होने के बाद भी राज्यसभा के उपसभापति पद से हरिवंश नारायण सिंह नहीं हटे हैं क्योंकि उन्हीं के माध्यम से नीतीश भाजपा के संपर्क में हैं। जानकारी हो कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं। उनके दावे से सियासत में खलबली मच गई है।
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार सक्रिय रूप से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बना रहे हैं, उन्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भाजपा के साथ एक लाइन खुली रखी है। वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हरिवंश को इसी वजह से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही जनता दल यू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो। उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और भाजपा के साथ काम कर सकते हैं।’
हालांकि हरिवंश ने प्रशांत किशोर के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है मगर जनता दल यू ने इसका खंडन किया है। पार्टी के नेता केसी त्यागी ने कहा है कि प्रशांत किशोर ऐसा भ्रम फैलाने के लिए बोल रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि वे कभी अब भाजपा के साथ नहीं जाने वाले हैं।