स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल हुए आईपीएस विकास वैभव और लोकगायिका नीतू नवगीत

0

प्राचीन काल से ही भारत की सफाई व्यवस्था रही है बेहतरीन : विकास वैभव

सभ्यता के उत्कर्ष की पहचान उसकी स्वच्छता : विकास वैभव

पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा पाटलिपुत्र कॉलोनी के गोसाई टोला स्थित ओम श्रियम बैंक्विट एंड हेरिटेज में चकाचक पटना स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम सह गीत-संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास वैभव ने किया। उद्घाटन सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास वैभव ने कहा कि किसी भी सभ्यता के उत्कर्ष की पहचान उसकी स्वच्छता है। भारत में सिंधु-सरस्वती घाटी सभ्यता स्वच्छता की विशेष प्रणाली के लिए ही प्राचीन सभ्यताओं में अपना विशेष स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि हड़प्पा मोहनजोदड़ो तथा राखीगढ़ी में मिले पुरातात्विक साक्ष्यों से पता चलता है कि सिंधु घाटी के शहरों में जल निकासी की शानदार व्यवस्था थी। बरसात के दिनों में भी शहरों में पानी जमा नहीं होता था। ड्रेनेज सिस्टम से सारा पानी निकल जाता था। उस काल में भी हमें पता था कि कैसे स्वच्छता के साथ रहना है। कूड़े कचरे का निष्पादन किस तरह से करना है। जब प्राचीन काल में हम स्वच्छता में अग्रणी हो सकते थे तो आज क्यों नहीं। आवश्यकता जागरूकता तथा प्रयास मात्र की है । सब मिलकर थोड़ी-थोड़ी जागरूकता फैलाए और थोड़ा थोड़ा प्रयास करें तो पटना के साथ-साथ पूरा बिहार भी चमचम चमकने लगेगा । इसमें बिहार के सभी लोगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है । मुझे प्रसन्नता है कि चकाचक पटना के माध्यम से जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार की केंद्रीय मीडिया समन्वयक श्रीयम नारायण ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत हम सब की प्राथमिकता है। हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। प्रत्यूष नारायण ने कहा कि हम बिहार के हर व्यक्ति को प्रेरित करना चाहते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर अनुराग डांगी ने स्वच्छता को सबके लिए जरूरी बताया और सब को स्वच्छता के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि पटना से जितने अधिक लोग स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे, स्वच्छता रैंकिंग में पटना का स्थान उतना ऊंचा रहेगा। उन्होंने कहा कि सिटीजन फीडबैक भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नौ आसान सवालों का उत्तर देकर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेना है और पटना शहर को नंबर वन बनाना है। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में नेहरू युवा केंद्र के बबलू कुमार, शिवानी पाठक, स्नेहा कुमारी, सुमित राज, ऐश्वर्या वैष्णवी, प्रवीण कुमार पाठक, अवंतिका सिंह, संचिता सिंह, शालिनी चौबे, नीशु मिश्रा, नीलम कुमारी, संजनी गुप्ता, विवेक कुमार आदि ने पुरस्कार जीते।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x