स्किल ट्रेनिंग सेंटर को री-ओपनिंग करे सरकार, ग्रामीण विकास मंत्री से मिला एसोसिएशन का शिष्टमंडल

0

रांची संवाददाता। झारखंड स्किल डेवेलपमेंट पार्टनर एसोसिएशन के सदस्यों ने स्किल ट्रेनिंग सेंटर को री-ओपनिंग कराने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर 300 से भी ज्यादा है ओर राजधानी रांची में 35-40 सेंटर्स मौजूद है। जो कोरोना महामारी के वजह से बंद पड़े हैं। झारखंड में सीधे तौर पर स्किल सेंटर में 5000 कर्मी है और 20000 करीब ट्रेनी की प्रशिक्षण एवं रोजगार अधर में है। इतने दिनों से लॉकडाउन रहने की वजह से सभी कर्मचारियों की रोजी रोटी छीन गई है। इन सारी बातों को मंत्री आलमगीर आलम को झारखंड स्किल डेवेलपमेंट पार्टनर एसोसिएशन के द्वारा अवगत कराया गया।
सोसाइटी के सदस्यों ने मांग किया कि जिस तरह देश के लगभग सभी राज्यों में कौशल विकास का कार्यक्रम चालू किया गया है उसी तरह झारखंड में भी सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप सेंटर को चालू किया जाए। ताकि राज्य की रोजगार परक कौशल विकास का काम चलता रहे। इस पर मंत्री ने आश्वाशन दिया कि एक हफ्ते के अंदर निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रोफेशनल अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ,झारखंड स्कील डेवलोपमेन्ट पार्टनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अदिति सिन्हा, पीयूष किशोर गेरा, संजय कुमार, निरंजन कुमार सिंह, शौर्य वैभव, पूर्णिमा, कुमारी इंद्रावती, विजय कुशवाहा, रजनीकांत शर्मा, विनय कुमार, आशीष धार, अभिषेक मौजूद थे।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x