सीएम नीतीश की बेतिया से समाधान यात्रा शुरू, 29 जनवरी को लखीसराय में होगा पहले चरण का समापन
Bharat varta desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज पश्चिम चंपारण से शुरू हो गई है। इस क्रम में उन्होंने आज बगहा के दरुआबारी गांव में सरकारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया
यहां पहले उन्होंने दलदलवा के ऐतिहासिक पोखर का जायजा लिया जिसका जीर्णोद्धार करके कायाकल्प किया गया है।
पोखर की सुंदरता देख सीएम ने प्रसन्नता जाहिर की। थारू जनजातीय टोला में समेकित थरुहट विकास अभिकरण योजना अंतर्गत निर्मित वर्कशेड निर्माण कार्य का शिलान्यास, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, नल-जल योजना का निरीक्षण किया। यहां से सीएम सड़क मार्ग से बगहा के पारसनगर पहुंचे और कटाव स्थल को देखा। बेतिया में मुख्यमंत्री सरकारी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के पहले चरण में 16 दिनों में 18 जिलों की यात्रा करेंगे। 5 जनवरी से पश्चिमी चंपारण से शुरू यात्रा 29 जनवरी को लखीसराय में समाप्त होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कामकाज का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलों में वे विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।
वहीं, इस बिहार यात्रा के दौरान शराबबंदी, बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर भी जागरूकता अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह 14वीं बिहार यात्रा है