सीएम के सलाहकार एक तारीख को हाजिर हों, ईडी का समन जारी
Bharat varta desk: झारखंड में बहुचर्चित अवैध पत्थर खनन और ठेकेदारी घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एडवाइजेज भी लपेटे में हैं। अवैध खनन और घोटाले में अवैध कमाई करने और उसके मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को समन जारी कर अपने कार्यालय में तलब किया है। 1 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पिंटू श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। पिंटू मुख्यमंत्री का काफी विश्वस्त माना जाता रहा है। जिलों के डीएम- एसपी के ट्रांसफर पोस्टिंग में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।