साहिबगंज सेंट जेवियर्स स्कूल : लोयला हाउस को मिला स्व. पशुपतिनाथ तिवारी स्पोर्ट्स अवॉर्ड
- साहिबगंज सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद संपन्न
- खेलकूद से छात्रों में स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास – एसपी नौशाद आलम
साहिबगंज, भारत वार्ता संवाददाता : साहिबगंज सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद को समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल के लोयला हाउस के छात्रों को कौशल्या ज्योति ट्रस्ट की ओर से स्व. पशुपतिनाथ तिवारी स्पोर्ट्स अवॉर्ड, 2023 से नवाजा गया। संस्था की ओर से यह अवार्ड हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के ग्रुप हाउस को प्रदान किया जाएगा। खेलकूद समारोह का उद्घाटन साहिबगंज एसएसपी मोहम्मद नौशाद आलम ने किया। इस मौके पर विभिन्न खेलकूद में सफल छात्रों को उन्होंने सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में शिक्षा की अलख ही जगाने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद से छात्रों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है जो जीवन को एक मुकाम पर पहुंचने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की प्रतिभा बहुत ही प्रभावित करने वाली है। यह स्कूल छात्रों को तरशने का काम कर रहा है।
खेलकूद से प्रतिभा का विकास – प्राचार्य अरूल दास
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य अरुल दास ने कहा कि खेलकूद से छात्रों की प्रतिभा का विकास होता है। छात्र इससे स्वस्थ होते हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और दिमाग का वास होता है। कौशल्या ज्योति संस्था के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि संस्था की ओर से वर्ष 2024 में जनवरी महीने में स्कूल में होने वाले वार्षिक समारोह में बेस्ट टीचर गोल्डन अवॉर्ड शुरू किया जाएगा जो हर साल स्कूल के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर छोटे-छोटे छात्रों ने भी अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।