लालू यादव के जमानत पर 6 हफ्ते के लिए टली सुनवाई
रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई टल गई है। लालू प्रसाद यादव की जमानत पर 6 सप्ताह के लिए सुनवाई टल गई है।
लालू प्रसाद यादव ने रांची स्थित उच्च न्यायालय में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका लगाई है। यदि लालू प्रसाद यादव को आज कोर्ट से जमानत मिल जाती तो जेल से बाहर आ जाते। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव अपनी आधी सजा जेल में काट चुके हैं, इसी आधार पर उन्हें जमानत मिलने की बात कही गई है।
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सजा की अवधि को लेकर सर्टिफाइड कॉपी नहीं मिल पाने के कारण अदालत की ओर से समय देने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि अगले 10-15 दिनों में सत्यापित प्रति मिल जाने की उम्मीद है।
दूसरी ओर सीबीआई की ओर से भी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह जानकारी दी गई कि उनके अधिवक्ता की मां का भी निधन हो गया है। इस कारण से समय दिया जाए। जिसके बाद सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टल गई है।